Friday, February 21, 2025
HomeBig BreakingVideo:गिलास से विकास की कहानी गढ़ेंगी किरण वर्मा,"24×7" जनता की सेवा में...

Video:गिलास से विकास की कहानी गढ़ेंगी किरण वर्मा,”24×7″ जनता की सेवा में रहेंगी उपलब्ध

रायपुर/धरसीवां । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसीवां ब्लॉक में 20 फरवरी को मतदान है। धरसीवां ब्लॉक के ग्राम चारौंदा में चुनाव प्रचार का माहौल बेहद जीवंत और उत्साहपूर्ण है । सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में व्यस्त हैं।

आदर्श गौरव ग्राम पंचायत चरौदा से सरपंच पद के लिए किरण टिकेंद्र वर्मा चुनावी रण में है। कांच के गिलास छाप चिन्ह के साथ क्षेत्र के लिए उम्मीद की किरण ही बन गई हैं। किरण वर्मा ने जनता भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन ने किरण वर्मा के लिए की वोट अपील

इसी कड़ी में सरपंच पद प्रत्याशी किरण वर्मा ने गाजे बाजे के साथ चुनाव प्रचार किया। इस चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन ने बढ़ चढ़ कर चुनाव प्रचार प्रसार किया और साथ ही किरण वर्मा को मतदान करने के लिए जनता से अपील करी। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर उनका समर्थन किया।ऐसे में गांव के लोगों के द्वारा उनकी जीत तय मानी जा रही है।

ग्राम वासियों के लिए 24×7 घंटे रहूंगी उपलब्ध

सरपंच पद प्रत्याशी किरण वर्मा ने कहा कि,जीत के बाद मैं महिला शक्ति के साथ, शिक्षा ,नशा मुक्ति,सरकार की सभी योजनाओं ,जरूरत मंदों को जमीन के साथ जो घोषणा पत्र में बात कही है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करूंगी । अपने संकल्प पत्र 2025 में 25 वादों के साथ जनता के बीच पहुंच कर विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। किरण टिकेंद्र वर्मा का कहना है कि जरूरतमंद व्यक्तियों को अति शीघ्र आबादी भूमि का वितरण,तत्काल पट्टा देने, गलियों का सीसी रोड निर्माण करने और स्थानीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में परिवर्तित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगी।

घोषणा पत्र

आइए सुनते हैं सरपंच पद प्रत्याशी किरण टिकेंद्र वर्मा किन रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments