CGPSC: पुलिस भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक परीक्षण का शेड्यूल जारी
6 जनवरी से प्रदेश के 6 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा; अभ्यर्थियों को समय पर पहुँचने के निर्देश

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत सूबेदार, उप निरीक्षक (SI) संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2024 के अगले चरण की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग द्वारा इन पदों हेतु अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) की समय-सारणी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।
06 जनवरी से 06 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया
आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया 06 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 06 फरवरी 2026 तक चलेगी। प्रदेश के विभिन्न संभागों के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर (जगदलपुर), सरगुजा (अंबिकापुर) एवं राजनांदगांव में किया गया है।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और समय
परीक्षण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
- रिपोर्टिंग समय: सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर प्रातः 07:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
- परीक्षण प्रारंभ: शारीरिक माप परीक्षण की प्रक्रिया प्रातः 08:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी।
वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
आयोग ने स्पष्ट किया है कि उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 दिसंबर 2025 को ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड www.psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से व्यक्तिगत रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज़ और उनकी छायाप्रति लेकर निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुँचें।



