दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने महिला स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता, स्वस्थ नारी अभियान के तहत रायपुर मंडल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
स्वस्थ नारी अभियान के तहत रायपुर मंडल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित


रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आज “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। यह पहल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे चिकित्सालयों में स्थित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालयों पर एक साथ संचालित की गई।
शिविर में महिला रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की लाइफस्टाइल डिजीज स्क्रीनिंग की गई, जिसमें हाईपरटेंशन, डायबिटीज, मोटापा और हृदय संबंधी जोखिमों की जांच शामिल थी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, संतुलित आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
मंडल प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अधिकारियों ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव होती है,” और इसी सोच के साथ यह पहल शुरू की गई है।
शिविर में बड़ी संख्या में महिला रेलकर्मियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल और प्रभावशाली सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की।