रायपुर । PSC भर्ती घोटाला मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को CBI ने 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।
दोनों आरोपियों को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा। CBI ने दोनों आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से रिमांड पर लेकर सीबीआई ने दोनों से 7 दिन तक पूछताछ की थी।
केस की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी में मदद की थी। का मानना है कि सोनवानी ने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई है।