Monday, December 9, 2024
HomeBig Breakingमार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका, शादी के कार्ड भेज कर...

मार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका, शादी के कार्ड भेज कर लोगों के साथ हो रहा स्कैम

शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दूर-दराज बैठे रिश्तेदार, दोस्त या जानकर शादी का इनविटेशन व्हाट्सएप के जरिए भेज देते हैं। आजकल डिजिटल वेडिंग कार्ड का भी काफी क्रेज चला हुआ है जिस वजह से लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप के माध्यम से ही शादी या अन्य फंक्शन के लिए इनवाइट करते हैं। यही कारण है कि व्हाट्सएप के जरिए शादी के बुलावा देना भी आजकल का चलन बन चुका है। ऐसे में फ्रॉडस्टर्स या स्कैमर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, जब बात कुछ डिजिटल ट्रेंड की हो तो इसका फायदा उठाने के लिए पहले साइबर ठगी करने वाले आगे आ जाते हैं।

मार्केट में अब शादी के कार्ड से जुड़ा एक फ्रॉड आ चुका है। जिसमें साइबर ठग कार्ड भेज कर लोगों को ठग रहे हैं। और लोगों बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।साइबर ठग शादी की कार्ड जैसा ही दिखने वाला एपीके फाइल लोगों को भेजते हैं। जब कोई अपनी व्हाट्सएप खोलना है तो उसे ठगी के लिए भेजा गया लिंक लोगों को बिल्कुल शादी के कार्ड जैसा ही नजर आता है। लेकिन यहीं लोग भूल कर देते हैं।

जैसे ही कोई इस फाइल लिंक पर क्लिक करता है। तुरंत ही उनके फोन का क्लोन हो जाता है और ठग के पास उनकू जानकार पहुंच जाती है। और ठग आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। इसलिए आपको शादी के सीजन में काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है।

अगर आपके फोन पर किसी अननोन नंबर से किसी तरह का ऐसा कोई लिंक आता है। तो आपको उसपर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करना है। अगर आप ऐसे किसी लिंक पर क्लिक कर दें तो फिर आपके साथ स्कैन हो सकता है। आपके पैसे लुट सकते हैं।

न करें ये गलतियां…

अनजान नंबर पर न करें रिस्पॉन्स- क्या आप भी अनजान नंबर पर रिस्पॉन्स कर देते हैं। अगर हां, तो ऐसी गलती बिल्कुल न करें। अगर WhatsApp पर कोई मैसेज आता है जिस नंबर के यूजर को आप जानते नहीं है तो उनके मैसेज का रिप्लाई न दें। ना ही उस मैसेज को रिस्पॉन्स दें।

वेडिंग कार्ड ओपन करने से पहले सावधान- आजकल फ्रॉडस्टर्स आपसे ज्यादा चालाक हो चुके हैं और वो आपके फोन पर APK File भेज देते हैं, जिसका नाम वो वेडिंग कार्ड रख देते हैं जिसे अगर आप बिना नंबर चेक करें या ध्यान दिए ओपन कर देते हैं तो इससे हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी को चुराने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही वो आपके बैंक खाते को खाली करने की भी कोशिश कर सकते हैं।

लिंक पर क्लिक करने की न करें गलती- आमतौर पर वेडिंग इनविटेशन के लिए वीडियो भेजी जाती है। हालांकि, नए-नए तरीके से वेडिंग कार्ड को भेजकर लोग इनवाइट करते हैं। अगर आपके पास लिंक भेजकर वेडिंग कार्ड दिया जाए तो उसे ओपन करने से पहले थोड़ा सतर्क रहें। किसी अनजान नंबर से आए वेडिंग इनविटेशन लिंक पर न क्लिक करें।

साइबर ठगी होने पर करें ये काम

अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो ऐसे में समय बर्बाद न करके तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करें। ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर नेशनल हेल्पलाइन के नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए। इसके साथ ही आप साइबर क्राइम की ऑफिशल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/webform/helpline.aspx पर भी शिकायत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments