रायपुर नया बस स्टैंड शुरू:पहले दिन 100 से ज्यादा बसों का हुआ आवागमन

0
85

रायपुर। रायपुर शहर के भीतर बने पंडरी बस स्टैंड को भाठागांव के नए टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया। नया बस स्टैंड सोमवार को पूरी तरह से शुरू हो गया है। 100 से अधिक बसों ने यात्रियों को प्रदेश के दूसरे हिस्सों से लाना-ले-जाना शुरू कर दिया।

भाठागांव के ही नए टर्मिनल से अब प्रदेश के हर जिले के लिए बस मिलेगी। पंडरी के बस स्टैंड कैंपस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नए बस स्टैंड की वजह से अब भाठागांव चौराहे और टिकरापारा की बस्ती से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क में ट्रैफिक का लोड बढ़ रहा है, इस वजह से इन हिस्सों में हादसों का रिस्क भी बढ़ेगा।

श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ से मिली 25 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है। लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य बस स्टैंड की चार मंजिला इमारत में 104 कमरे बने हैं। नए कैंपस में ऑफिस, दुकानें, परिवहन कार्यालय, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल, महिला और पुरुष डोरमेट्री है। महिला और पुरुष के साथ-साथ थर्ड जेंडर टॉयलेट भी हैं।

नए कैंपस में CCTV कैमरे लगे हैं। पुलिस फोर्स के लिए बैरक भी बनाया गया है। शुरुआती कुछ महीनों में 200 बसों का संचालन होगा। बाद में यहां से 900 बसें हर दिन चलेंगी। बस के ड्राइवर इस नए कैंपस में एक खामी बता रहे हैं वो है सुलभ शौचालय की। ड्राइवर्स ने बताया कि हमें पुराने पंडरी स्टैंड में नहाने और कपड़े धोने के लिए सुलभ ही आसरा था।

टिकरापारा का घनी आबादी वाला हिस्सा बस स्टैंड के करीब है। यहां शाम और सुबह के वक्त सब्जी बाजार लगता है। सड़क पर लोगों की भीड़ रहती है। सड़क भी संकरी है। अब यहां शॉटकर्ट रूट लेकर दर्जनों ऑटो वाले सवारी लेकर बस स्टैंड जा रहे हैं। इसी रास्ते के इस्तेमाल की वजह से इस रिहायशी हिस्से में ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है।

टिकरापारा की इस सड़क के आखिरी में रिंग रोड और फिर भाठागांव है। यहां से भी सुबह शाम हजारों लोग शहर की तरफ जाते हैं। सुबह के बाद यहां आम दिनों में जाम के हालात होते हैं। भाठागांव के चौराहे से ही बसें नए स्टैंड जाने के लिए टर्न ले रही हैं। इस वजह से ये हिस्सा भी डेंजर जोन बन चुका है।

हाल ही में हुए बसों के ट्रायल रन में भी बसों की आवाजाही से ट्रैफिक के रिस्क फैक्टर्स पर अफसरों ने गौर किया था। बस संचालकों ने बताया था कि पचपेड़ी नाका के चौराहे पर ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार करने होंगे। इस मामले में रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि है कि जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा। ट्रैफिक नियम को लेकर जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472