नगर निगम रायपुर का आवारा पशु नियंत्रण अभियान जारी,सभी 10 जोनों में मवेशियों की धरपकड़
काउकेचर वाहनों से गौठान तक पहुंचाया जा रहा है पशुओं को, नागरिकों को मिल रही राहत

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आवारा मवेशियों की सड़क से धरपकड़ कर उन्हें गौठान पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है। महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर तथा आयुक्त विश्वदीप के निर्देशन में निगम के सभी 10 जोन की टीमें प्रमुख मार्गों पर नियमित मॉनिटरिंग करते हुए काउकेचर वाहनों के माध्यम से मवेशियों को सुरक्षित गौठानों में स्थानांतरित कर रही हैं।
नगर निगम द्वारा जोन 6 के बालाजी कॉलोनी 11 श्रेत्र में आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजा गया। जोन 10 के पवन विहार आवासीय क्षेत्र में चलाए गए अभियान में मवेशियों को काउकेचर से गौठान पहुंचाया गया। जोन 10 के लालपुर से एक्सप्रेस वे मार्ग पर मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 6 के महामाई पारा आवासीय क्षेत्र में अभियान संचालन किया। जोन 3 के शंकरनगर एवं शांति नगर मार्ग से मवेशियों को पकड़कर भेजा गया।
इस अभियान के तहत सभी जोनों में निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिससे आमजन को सड़क सुरक्षा और साफ-सफाई की सुविधा मिल सके। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।