रायपुर में पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों के 5 आरोपी गिरफ्तार
हॉकी स्टिक और हथियारों से हमला, रायपुर में गैंगवार जैसी घटना


रायपुर । राजधानी रायपुर के डी.डी. नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 11 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे वासुदेव अस्पताल के पास रोहणीपुरम तालाब क्षेत्र में हुई थी, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हॉकी स्टिक और नुकीले हथियारों से हमला किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन दूसरे पक्ष से और दो पहले पक्ष से हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में ओम दुबे उर्फ प्रथम दुबे शामिल है, जो थाना डी.डी. नगर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपी भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पहले पक्ष के गिरफ्तार आरोपी:
- शुभम मिश्रा (29), निवासी आनन्द विहार, भाठागांव
- आयुष अग्रवाल (24), निवासी यूनिहोम कॉलोनी, भाठागांव
दूसरे पक्ष के गिरफ्तार आरोपी:
- ओम दुबे उर्फ प्रथम दुबे (25), निवासी मोतीलाल नगर
- आकाश उर्फ ऋषभ ठाकुर (26), निवासी भीम नगर, सुंदर नगर
- वैभव सिंह रंगी उर्फ हैप्पी रंगी (25), निवासी वीआईपी चौक, सुंदर नगर
पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में थाना डी.डी. नगर में काउंटर अपराध क्रमांक 409/25 और 410/25 के तहत बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके