छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर है।नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से BSF के 2 जवान जख्मी हो गए हैं। दोनों जवानों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है। उनके पैर समेत शरीर के अन्य अंगों में चोट आई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना की पुष्टि SP प्रभात कुमार ने की है।
पैर पड़ते ही हुआ ब्लास्ट
दरअसल नारायणपुर जिले के गारपा से शुक्रवार की सुबह जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी निकली हुई थी।इस इलाके में नक्सलियों ने आईईडी को दबाकर रखा था। जैसे ही आईईडी पर जवान का पैर आया और ब्लास्ट हो गई। इस ब्लास्ट की चपेट में बीएसएफ के दो जवान आ गए। दोनों जवान घायल हो गए हैं।जिनका इलाज किया जा रहा है।
इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है ।एसपी ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट होने से दो जवान घायल हुए हैं। दोनो की स्थिति पहले से ठीक है ।साथ ही यह भी कहा कि जवानों का सर्च अभियान अभी जारी है ।