रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू ने मोवा मंडल अंतर्गत जोन-09 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड-10 में 24 लाख 15 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नालियों का सुधार और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विस्तार शामिल है, जो क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम हैं।
साथ ही प्रगति नगर मोवा में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी विधायक द्वारा किया गया। यह भवन क्षेत्रवासियों को सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक आधुनिक मंच प्रदान करेगा।
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मैं इस धरती का सेवक हूँ, और मेरा उद्देश्य है कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी वार्ड, कोई भी गली विकास की रोशनी से वंचित न रह जाए। हम सभी का सामूहिक प्रयास ही है जिसने आज मोवा को विकास की नई दिशा दी है। यह केवल इमारतों का निर्माण नहीं है, यह विश्वास की नींव है आपके और मेरे बीच।
सामुदायिक भवन जैसे स्थल हमारे सामाजिक बंधन को और मजबूत बनाते हैं। मैं चाहता हूँ कि यह भवन केवल कार्यक्रमों का केंद्र न बने, बल्कि विचारों और सहयोग का संगम भी बने।
विधायक साहू ने कहा कि आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ आपके बीच काम करते रहेंगे। जो भी आवश्यक कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और जनभागीदारी से हम हर चुनौती को पार करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक साहू का अभिनंदन किया और उनकी विकासशील सोच की सराहना की। इस अवसर पर पार्षद सहित भारी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।