अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी,बूथ पर लगी लंबी कतार

0
131

रायपुर । जिला अधिवक्ता संघ 2021 के चुनाव के मतदान प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से ही जारी हो चुकी है। मतदान 5 बजे तक चलेगा । अभी तक 60% वोटिंग हो चुकी है ।

जितने भी अधिवक्ता प्रत्याशी हैं सभी अपने अपने तरीके से बूथ के बाहर खड़े होकर वोट देने वाले वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिवक्ताओं का कहना है कि रायपुर बार एसोसिएशन में 5000 अधिवक्ता है। जिनमें से 1992 वैसे अधिवक्ता है जिनका वोटर लिस्ट में नाम है। आज हो रहे चुनाव में सभी 1992 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करके बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। यह चुनाव 8 पद के लिए हो रहा है। 57 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं । इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या काफी ज्यादा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार रायपुर बार एसोसिएशन में चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्याशी श्रीमती स्मिता पांडे मैदान में आई है ।

जिला अधिवक्ता संघ 2021 के चुनाव के चुनाव का रिजल्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है अब देखना है कि जीत किसकी होती है और कौन अपना परचम लहराता है ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472