रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर हैं। इससे पहले वे चार बार असफल हुए थे। वहीं किसान की बेटी किरण राजपूत को चौथी रैंक मिली है। पुनीत वर्मा चौथी बार क्रैक कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं। कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकली थी। इसके लिए 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था। टॉप टेन की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला हैं।
अभ्यर्थी सीधे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। CGPSC SSE 2023 Final Merit List पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दी गई है। ऐसे में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
टॉप-10 लिस्ट :
- रविशंकर वर्मा
- मृणमयी शुक्ला
- आस्था शर्मा
- किरण राजपूत
- नंदिनी
- सोनल यादव
- दिव्यांश सिंह चौहान
- शशांक कुमार
- पुनीत राम
- उत्तम कुमार
18 नवंबर से शुरू हुए थे इंटरव्यू
साक्षात्कार 18 नवंबर से शुरू हुए थे। इंटरव्यू के आखिरी दिन गुरुवार रात फाइनल रिजल्ट जारी किए गए। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। इस बार साक्षात्कार 100 अंक का हुआ था। पिछले वर्षों की तुलना में 50 नंबर की कटौती की गई थी।
पहले 150 नंबर का इंटरव्यू होता था। इसे लेकर विवाद हुआ। मेंस के 7 पेपर, जिसमें प्रत्येक के लिए 200 अंक निर्धारित था। इसमें 1400 नंबर और इंटरव्यू 100 यानी कुल 1500 नंबर के आधार पर मेरिट बनी है।
सीएम ने दी शुभकामनाएं
रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है, मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करेंगे. आप सभी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें, पुनः शुभकामना.