शादी के लिए राज़ी नहीं हुई युवती, भाजपा नेता ने खुद को जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत

0
99

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नरदहा में प्रेमिका से झगड़े के बाद खुदकुशी का प्रयास करने वाले भाजपा नेता अभिषेक राय की मौत हो गई। मूल रूप से कोंडागांव के निवासी अभिषेक का डीकेएस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बीते 18 नवंबर को अभिषेक राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। अभिषेक राय आरएसएस और भाजपा से जुड़ा हुआ था। रायपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया। प्रेमिका से हुए झगड़े के बाद अभिषेक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी।

तब इस घटना में घायल अभिषेक राय ने पुलिस को बताया था कि उसके दोस्त तूफान वर्मा ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राय ने दावा किया कि वो प्रॉपर्टी के काम से नरदहा गया था, उसने तूफान से कुछ रुपए लौटाने को कहा था जो उसने वक्त पर नहीं लौटाए। इसी बात पर उनका विवाद हो गया। इसी समय बदला लेने वो पेट्रोल लेकर आया और राय को जिंदा जलाने का प्रयास किया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मामले में आरोपी बनाया गया तूफान उस वक्त रायपुर नहीं बल्कि जगदलपुर में था। एक अस्पताल में नर्स का काम करने वाली युवती से बीते 5 सालों से अभिषेक का प्रेम संबंध था। युवती शादीशुदा है। फिलहाल उसने अदालत में पहले पति से तलाक की अर्जी दे रखी है। अभिषेक ने चाय पीने के बहाने युवती को नरदहा बुलाया था।

यहां अभिषेक ने युवती पर शादी करने का दबाव बनाया। लड़की ने कह दिया कि बिना तलाक के वो शादी नहीं कर सकती। इसी बात से झुंझलाकर पहले से ही साथ लाई पेट्रोल की बोतल अभिषेक ने खुद पर उड़ेली और आग लगा ली थी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472