रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 IPS अफसरों को प्रमोट किया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश में बालाजी राव, जितेंद्र सिंह मीणा को IG बनाया गया है। वहीं IAS सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रमोट किए गए अधिकारियों में रायपुर के SSP लाल उमेद सिंह, पूर्व SSP संतोष कुमार सिंह, ट्रेनिंग और पुलिस ऑपरेशन के निदेशक अजात शत्रु बहादुर सिंह भी प्रमोट हुए हैं। ये अफसर DIG बने हैं। इसके अलावा 5 जिलाें के SP के वेतन भी बढ़े हैं।
देखिए लिस्ट-
IAS सुबोध सिंह को अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग ने IAS अफसर सुबोध कुमार सिंह को लेकर भी एक आदेश जारी किया है। इसमें उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दरअसल, मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष रोहित यादव करीब 70 दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। इस वजह से सुबोध कुमार सिंह को यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।