Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingसीएम साय का बड़ा ऐलान:छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी,अब खाते में...

सीएम साय का बड़ा ऐलान:छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी,अब खाते में आएगा 10000 रुपए

रायपुर । विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के किए एक और वादे को सीएम साय पूरा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को पीएम मोदी की एक और गारण्टी को पूरी करने की घोषणा की। सीएम शनिवार को सक्ती जिले के दौरे पर थे। यहां सीएम ने भूमिहीन किसानों को हर साल 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया गया था।

सीएम साय ने घोषणा करते हुए कहा- राज्य के ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को अब 10-10 हजार रुपये की राशि सालाना प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में आज ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के 5 लाख 62 हजार श्रमिकों को फायदा मिलेगा। सीएम ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है हम मोदी की हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं। पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई है। पहले चरण में 8.47 लाख आवास निर्माण को स्वीकृति मिली थी। इनमें से कई हितग्राही अपने आवास में गृह प्रवेश कर रहे हैं। बीते दिनों केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नगपुरा आए थे जहां उन्होंने 3.5 लाख अतिरिक्त आवास की स्वीकृति दी है।

इसके साथ ही आवास प्लस के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। पीएम आवास के लिए पात्रता का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब जिनके पास दो पहिया वाहन है, 2.5 एकड़ सिंचित भूमि अथवा 5 एकड़ असिचिंत भूमि, 15 हजार तक की मासिक आमदनी है, वे भी आवास हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवास स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया गया है। इससे किसी भी व्यक्ति द्वारा घर बैठे ही आवेदन किया जा सकेगा।

सीएम साय ने इस अवसर पर सक्ती जिले के दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज लगभग 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सक्ती जिले के विकास को नई गति मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments