Monday, December 23, 2024
HomeChhattisgarhबढ़ते महिला अपराध ने भाजपा सरकार की खोल दी कलाई:वंदना राजपूत

बढ़ते महिला अपराध ने भाजपा सरकार की खोल दी कलाई:वंदना राजपूत

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में 82 दिनों में 42 बलात्कार की घटना होती है यह आंकड़े केवल राजधानी का है।

राजधानी का यह हाल है तो दूरस्थ ग्रामीण एरिया में स्थिति कितनी बदहाल होगी यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में फिर एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया जाता है। कहीं ना कहीं इस घटना के कारण शराब को माना जा रहा है। साय सरकार शराब की बिक्री में मस्त है लेकिन महिलाओं की अस्मिता पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोई चिंता नहीं है, वह तो मनपसंद शराब का ऐप ला करके घर-घर दारू पहुंचाने का काम कर रही है और सरकार अपने खजाना भर रही है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है अपराधियों को कानून का बिल्कुल भय नहीं रहा।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारा लगाने वाले के नाक के नीचे लगातार बेटियों और महिलाओं की अस्मिता लूटी जा रही है।

मनेन्द्रगढ़ में एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। वहां बेटी अपने भविष्य को संवारने के लिए 15 किलोमीटर की दूरी तय करके स्कूल जाती है शिक्षा ग्रहण करने के लिए ।लेकिन उस विद्यालय के गुरुजी ही उनके जिंदगी को बर्बाद कर देते हैं।

रायगढ़ में एक महिला से गैंगरेप की घटना, बालोद में एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप की, नारायणपुर में 8 बच्चियों के साथ शारीरिक मानसिक शोषण की घटना, जशपुर में एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना, कोंडागांव में रेप की घटना, चाहे वो रायपुर के बस स्टैण्ड के सामने बलात्कार का मामला हो, भिलाई के एक डीपीएस स्कूल में चार साल के बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला हो, रायगढ़ के पुसोर में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।

जशपुर हो या कोण्डागांव हर जगह महिला प्रताड़ित है। 11 महीना की भाजपा की सरकार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। जबकि भाजपा का वादा था कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाएंगे। हर वादा की तरह यह भी वादा झूठा निकला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments