स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025:गणेश पंडालों में गूंजा स्वच्छता का मंत्र, रायपुर नगर निगम का अभिनव अभियान
27 अगस्त से 9 सितम्बर तक नगर निगम ने 10 जोनों में चलाया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कचरा पृथक्कीकरण अभियान




रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 का आयोजन 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य श्रीगणेश उत्सव के दौरान शहरभर में स्वच्छता बनाए रखना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करना और नागरिकों को कचरा पृथक्कीकरण के प्रति जागरूक करना है।
अभियान का संचालन महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसमें सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में वार्ड पार्षदों, जोन कमिश्नरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई सुपरवाइजरों, स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की सक्रिय भागीदारी रही।
ज़ोनवार गतिविधियाँ
जोन 1 – वार्ड 15, गुढ़ियारी पड़ाव नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड स्थित श्रीगणेश पंडाल में गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों और आमजनों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व कचरा पृथक्कीकरण के प्रति जागरूक किया गया।
जोन 4- वार्ड 44, बूढ़ापारा श्रीगणेश मंदिर पंडाल
स्वामी विवेकानंद सदर बाजार क्षेत्र में समिति पदाधिकारियों को स्वच्छता संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया और सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई गई।
जोन 5 –रोहिणीपुरम गोल चौक और लाखेनगर चौक
श्रीगणेश पंडालों में समिति सदस्यों और नागरिकों को सूखा-गीला कचरा पृथक रखने और नियमित सफाई वाहन को सौंपने हेतु जागरूक किया गया।
जोन 8 – वार्ड 2, 20, 69, 70 पंडित जवाहरलाल नेहरू, रामकृष्ण परमहंस, माधवराव सप्रे और संत रविदास वार्डों में स्वच्छता दीदियों ने पंडालों में पृथक डस्टबिन रखने और सफाई मित्रों को सहयोग देने की अपील की।
जोन 10 – वार्ड 52 श्रीगणेश उत्सव समिति को पंडाल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने हेतु नियमित कचरा पृथक्कीकरण और वाहन में सौंपने की प्रक्रिया समझाई गई।
नागरिक सहभागिता और संदेश
अभियान के तहत श्रीगणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों और आमजनों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। अभियान ने धार्मिक उत्सवों को स्वच्छता से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।