Friday, December 27, 2024
HomeBig Breakingशातिर ठगों से रहें सावधान : रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग...

शातिर ठगों से रहें सावधान : रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की ठगी

रायपुर। आजकल लोग जल्दी मुनाफा कमाने की चाह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने लगते हैं। ठगी करने वाले लोग इस बात को बखूबी समझते हैं और इसका फायदा उठाकर नकली ऐप, वेबसाइट और ग्रुप बनाते हैं।

इसके बाद लोगों को मोटे रिटर्न का लालच देकर फंसाया जाता है और अंत में इन ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। रायपुर के कारोबारी जितेंद्र सोमानी इसका ताजा उदाहरण हैं, जिन्होंने टेलीग्राम पर हुई ठगी में सवा दो करोड़ रुपये गंवा दिए।

कारोबारी जितेंद्र सोमानी ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी टेलीग्राम ऐप पर एक लड़की से बातचीत हुई, जिसका नाम अंजली था। अंजली ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए उन्हें फ्यूचर फॉर्च्यून ग्लोबल लिमिटेड नामक एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया। इस दौरान उसने बड़े मुनाफे का लालच दिया और भरोसा जीतने के लिए उन्हें नकली स्क्रीनशॉट्स दिखाए, जिनमें अन्य लोगों के भारी मुनाफे का दावा किया गया था। शुरुआत में उसने झांसे में लेने के लिए जितेंद्र सोमानी से 50 हजार रुपये का निवेश करवाकर फर्जी ऐप में दोगुना मुनाफा भी दिखाया। इससे प्रेरित होकर उन्होंने 17 अलग-अलग किस्तों में कुल 2 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपये जमा कर दिए।

कारोबारी को ऐसे हुआ ठगी का एहसास

ऑनलाइन ट्रेडिंग में फायदा देखकर पहले तो कारोबारी जितेंद्र को शक नहीं हुआ, लेकिन ठगों ने कुछ समय बाद ट्रेडिंग ऐप को ‘मार्केट खराब’ होने का बहाना बनाकर बंद कर दिया। इसके बाद जब जितेंद्र ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उनसे 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने की मांग की गई। यहीं से उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत मोवा थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई।

ठग ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार

साइबर फ्रॉड करने वाले ठग Telegram, WhatsApp के जरिए भी यूजर्स को स्टॉक्स खरीदने की सलाह देते हैं। इन शेयरों को पहले ही बल्क में खरीद लिया जाता है। इसके बाद यह काम करने वाले कुछ लोग इन शेयरों को खरीदते हैं, यानी फर्जी ट्रेडिंग करते हैं। फिर कुछ लोग शेयर बाजार में निवेश करने वालों को भ्रमित करने वाले मैसेज और लिंक भेजते हैं। इसके लिए WhatsApp और Telegram का इस्तेमाल ज्यादा होता है। लोगों को इन शेयरों में खरीदारी बढ़ने के आंकड़े दिखाए जाते हैं और निवेशकों से पैसे डिपॉजिट करने के लिए कहा जाता है। इस जाल में फंसकर लोग अपने पैसे गंवा बैठते हैं।

SEBI में ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

WhatsApp और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल सिर्फ अफवाहें और फर्जी खबरें फैलाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की गाढ़ी कमाई को ठगने के लिए भी धड़ल्ले से हो रहा है। अगर इस तरह का मामला आपके सामने आए, तो संबंधित व्यक्ति या सोशल मीडिया ग्रुप से उसका सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर पूछें। यही नहीं, इस तरह के फ्रॉड से बचने या फिर इसकी शिकायत करने के लिए आप सेबी की रजिस्टर्ड ई-मेल या मोबाइल नंबर पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments