हेरोइन तस्करी का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, पाकिस्तान से जुड़ा था नेटवर्क
रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते लाता था हेरोइन, QR कोड से होता था भुगतान




रायपुर । छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के प्रमुख सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन निश्चय के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा), अफीम, हथियार और मोबाइल उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन की खेप प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तस्करी करता था।
एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना कबीरनगर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर मौजूद है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपिन्दर सिंह बताया, जो पंजाब के तरणतारण जिले का निवासी है।
आरोपी के पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक देशी पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख आंकी गई है। आरोपी वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए सिंडिकेट का संचालन करता था और छद्म नामों का प्रयोग कर अपनी पहचान छिपाता था।
रूपिन्दर सिंह ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से हेरोइन प्राप्त कर पंजाब के रास्ते रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित अन्य जिलों में तस्करी करता था। वह पूर्व में गिरफ्तार डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, सूरज उर्फ भूषण शर्मा और जग्गू के माध्यम से ग्राहकों तक माल पहुंचाता था। भुगतान ऑनलाइन क्यूआर कोड के जरिए लिया जाता था।
प्रकरण में नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं, थाना आमानाका के प्रकरण में आरोपी की मां रानो ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया गया है। रूपिन्दर सिंह पूर्व में रायपुर और पंजाब में नारकोटिक व आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
थाना कबीरनगर में अपराध क्रमांक 190/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी, 21(सी), 29, 111 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर धमतरी से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
रायपुर पुलिस के “ऑपरेशन निश्चय” के तहत अब तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2.11 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद की जा चुकी है। थाना टिकरापारा, तेलीबांधा, कोतवाली, कबीरनगर और आमानाका में दर्ज मामलों की जांच जारी है।