Monday, January 20, 2025
HomeBig Breakingपूर्व सीएम बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा,2018 में...

पूर्व सीएम बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा,2018 में पत्रकारिता छोड़ राजनीति में किया था प्रवेश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आने वाले गर्ग ने अपना इस्तीफा पत्र पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा है।

अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म हो गई है। इस मसले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ने लगता है। BJP और कांग्रेस में जमीन-आसमान का अंतर है। कांग्रेस में लोग व्यवस्थाओं से जुड़ते हैं, अभी जो घोटाले खुल रहे हैं वही व्यवस्था का अंश है। वहीं भाजपा से लोग विचारधारा से जुड़ते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा रहे पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी। हाल ही में उन्हें दक्षिण विधानसभा चुनाव की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थता जताई थी। बता दें कि 2018 के विधानसभा के समय उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। गर्ग को पार्टी में लाने की प्रक्रिया गोपनीय ढंग से हुई थी। उस समय कहा जा रहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है। पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कईयों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments