5 घंटे का सफर महज 45 मिनट में, उड़ेंगे 18 सीट वाले विमान

0
203

भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (आरसीएस-उड़ान) के तहत शुक्रवार को चंडीगढ़ से हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई. हिसार हवाई अड्डे को अभी हाल में ही बनाया गया है. इस उड़ान को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाई. इस उड़ान योजना के अंतर्गत 54वें हवाई अड्डे का ऑपरेशन शुरू हो गया है. उड़ान योजना के तहत अभी तक 5 हेलिकॉप्टर और 2 वाटरएरोड्रम सहित 307 रूट और 54 हवाई अड्डों का ऑपरेशन शुरू हो चुका है. इससे एयर टैक्सी सेवा का नाम दिया गया है.

चंडीगढ़ से हिसार के बीच शुक्रवार को पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी. अब इस योजना को देश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू करने की तैयारी है. हिसार रूट पर एयर टैक्सी उड़ाने के लिए एयरलाइन एविएशन कनेक्टिविटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्रा. लि. को जिम्मा दिया गया है. इस कंपनी को सरकार की तरफ से 4 कॉन्ट्रैक्ट भी मिल चुके हैं. इसी के तहत हिसार-चंडीगढ़-हिसार रूट पर एयर टैक्सी सर्विस शुरू की गई है. एयर टैक्सी शुरू करने के मामले में यह कंपनी पहली स्टार्टअप एयरलाइन बन गई है.

4.50 घंटे का सफर 45 मिनट में

एयर टैक्सी की इन उड़ान सेवाओं से हिसार से चंडीगढ़ के बीच का सफर 4.50 घंटे से घटकर 45 मिनट का रह जाएगा. दोनों शहरों के बीच का किराया 1755 रुपये रखा गया है. टैक्सी सेवा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और एयलाइन कंपनियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है क्योंकि इससे उन इलाकों में भी हवाई उड़ान शुरू हो सकेगी जहां बड़े विमानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं.

छोटे शहरों के बीच बड़े विमान चलाए भी नहीं जा सकते क्योंकि इससे किराया महंगा होगा और यात्रियों की संख्या भरपूर नहीं होगी. दो छोटे शहरों में बड़े विमान उड़ाने से अच्छा है कि एयर टैक्सी जैसी सेवा शुरू की जाए. कम किराए में ज्यादा लोग इसका फायदा लेना चाहेंगे.

उड़ेंगे 18 सीट वाले विमान

चंडीगढ़ से हिसार के बीच एयर टैक्सी सेवा इसी आधार पर शुरू की गई है. हरियाणा सरकार से जुड़े हिसार हवाई अड्डे को सार्वजनिक लाइसेंस मिला है जो 18 सीट वाले विमानों के लिए सही है. हिसार हवाई अड्डे का विकास एमओसीए के जरिये किया गया है. इस योजना का मुख्य मकसद दो है. पहला देश के आम नागरिक को उड़ान भरने का अवसर देना और दूसरा, देश में हवाई यात्रा को सस्ता बनाना और बढ़ावा देना. एयर टैक्सी जैसी योजना चलाने के लिए भारत सरकार ने 28.60 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है.

हिसार के लोगों को फायदा

हिसार हवाई अड्डे को अपग्रेड करने और विकास के लिए एएआई को जमीन पहले ही दे दिया गया था. हिसार हवाई अड्डे के अपग्रेडेशन में नए टर्मिनल भवन, हैंगर का निर्माण, रनवे को मजबूत बनाना, रात में उड़ान भरने के लिए जरूरी उपरकरण, एटीसी, सुरक्षा उपकरण से जुड़े काम निपटाए गए. एयर टैक्सी शुरू होने से हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी.

कई लोग अपने जरूरी काम और बिजनेस के लिए इन दोनों शहरों के बीच सफर करते हैं. हिसार हरियाणा हिसार जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. यह स्थान भारत में गैल्वनाइज्ड आयरन बनाने वाला सबसे बड़ा शहर है. इस रूट पर उड़ान शुरू होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी और क्षेत्र के हवाई संपर्क में सुधार होगा.

कई राज्यों में शुरू होगी सेवा

चंडीगढ़-हिसार के बाद देश के कई राज्यों में यह सेवा शुरू होने जा रही है. इसी महीने उत्तर प्रदेश में भी यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. उससे पहले 18 जनवरी को हिसार से देहरादून की उड़ान शुरू होगी. इसके बाद लखनऊ से हिसार के लिए एयर टैक्सी शुरू की जाएगी. हालांकि यह डायरेक्ट नहीं है. लखनऊ से देहरादून पहुंचने के बाद वहां से हिसार और चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी ली जा सकेगी. इससे सहारनपुर के लोगों को भी फायदा मिल सकेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक दूसरे चरण में 18 जनवरी को हरियाणा से देहरादून और 23 जनवरी को तीसरे चरण में हिसार से धर्मशाला के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. एयर टैक्सी छोटा विमान होता है जिसमें 4 सीटें होती हैं. इसमें एक साथ 4 चाल लोग सफर कर सकते हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय दस सीट वाली एयर टैक्सी पर विचार कर रहा है. अगर यह लागू हुआ तो कम किराए में ज्यादा लोग समफ कर सकेंगे.

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472