रेत माफिया के कब्जे में सरकार: कांग्रेस का गंभीर आरोप,दीपक बैज बोले-भाजपा सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है अवैध रेत कारोबार
कांग्रेस ने 85 स्थानों पर किया आंदोलन, हाई कोर्ट की सख्ती के बावजूद जारी है तस्करी


रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार पर अवैध रेत तस्करी को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में बेलगाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नीलामी के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि रेत माफिया खुलेआम नदियों को लूट रहे हैं।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराज्यीय तस्करों का गिरोह भी सक्रिय है, जो आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तरप्रदेश और उड़ीसा तक छत्तीसगढ़ की रेत पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बस्तर में पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्र का भी उल्लेख किया।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की पारदर्शिता की तुलना करते हुए बैज ने कहा कि उस समय खनिज विकास निगम के नियंत्रण में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था थी, जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। वर्तमान में जितने वैध खदान हैं, उससे तीन गुना अधिक अवैध घाट संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने बलरामपुर में कांस्टेबल की हत्या और बलौदा बाजार में अधिकारियों की पिटाई को रेत तस्करी से जोड़ते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से माफिया के सामने सरेंडर कर चुकी है। कांग्रेस ने धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा सहित 85 स्थानों पर आंदोलन किया, लेकिन सरकार की निष्क्रियता बनी हुई है।
दीपक बैज ने स्पष्ट कहा कि कमीशन की काली कमाई में हिस्सेदारी के लालच में यह सरकार तस्करों को संरक्षण दे रही है और ऑनलाइन नीलामी की बात कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।