रायपुर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा, चाकू और शराब के साथ तीन आरोपी दबोचे गए
आरोपीगण से 02 चाकू व 31 पौवा प्लेन शराब बरामद, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया


रायपुर । उरला पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार लहराने वाले आरोपियों और एक आदतन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित रेड कार्रवाई में तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध चाकू और 31 पौवा प्लेन शराब (कुल 5.580 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत 2480) जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं
- सनातन लहरे उर्फ बाऊ (उम्र 25 वर्ष), निवासी पठारीडीह रोड, अछोली
- राहुल सिंह राजपूत (उम्र 26 वर्ष), निवासी न्यू प्रगति नगर, अछोली
- संतोष बांधे (उम्र 53 वर्ष), निवासी शूकवारी बाजार, बिरगांव
सनातन और राहुल पर आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत क्रमशः अपराध क्रमांक 369/25 व 370/25 दर्ज किया गया है, जबकि संतोष बांधे के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 371/25 दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्रवाई की जाएगी।