पाकिस्तान-पंजाब ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़: 9 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की ट्रांजैक्शन का खुलासा
1 करोड़ की हेरोइन बरामद, टिकरापारा में था मुख्य सप्लाई हब

रायपुर । रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के माध्यम से संचालित हेरोइन सप्लाई नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 412.87 ग्राम हेरोइन, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये*आँकी गई है, जप्त की है।
कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। विशेष इनपुट और बैंक खातों की एनालिसिस के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई जिसने कमल विहार सेक्टर 04 में दबिश देकर नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी पाकिस्तान से माल मंगवाकर पंजाब के रास्ते सप्लाई करता था। आरोपियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों से नेट कॉलिंग और वीडियो व लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोइन ग्राहकों तक पहुँचाई जाती थी। जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और म्यूल अकाउंट्स के उपयोग का भी खुलासा हुआ है।
कार्रवाई के दौरान 412.87 ग्राम हेरोइन, क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), कई मोबाइल फोन, तौल मशीन, जले हुए नोट, ATM कार्ड, चेक बुक, सिल्वर रोल पेपर जप्त किया गया।
थाना टिकरापारा रायपुर में NDPS Act की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कमल विहार स्थित मकान को ड्रग सप्लाई नेटवर्क का हब बनाया गया था।
मुख्य आरोपी:
- लवजीत सिंह उर्फ बंटी गुरदासपुर, पंजाब
- सुवित श्रीवास्तव, राजनांदगांव/रायपुर
- अश्वन चंद्रवंशी, ग्राम जामसरा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
- लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव,रायपुर
- अनिकेत मालाधरे,रायपुर
- मनोज सेठ, रायपुर
- मुकेश सिंह, रायपुर
- जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, रायपुर
- राजविंदर सिंह उर्फ राजू रायपुर
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि अन्य अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस महानिदेशक द्वारा इस कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।