Friday, May 9, 2025
HomeBig BreakingIPL शुरू होते ही बड़ी सट्टे बाजों की सक्रियता,आई डी लेकर ऑनलाइन...

IPL शुरू होते ही बड़ी सट्टे बाजों की सक्रियता,आई डी लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस लगातार जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही कर रही है।

इसी तारतम्य में 23 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 03 स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने 02 व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम चंचल दास जयसिंघानी एवं गौतम आहूजा निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा अपने मोबाईल फोन में unclebet9.com एवं kingdombook9.com नामक वेबसाईड में आई.डी.लेकर ऑन लाईन क्रिकेट मैच एवं अन्य खेलो में सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी चंचल दास जयसिंघानी एवं गौतम आहूजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईन फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 111 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01.चंचल दास जयसिंघानी पिता मिहमल जयसिंघानी उम्र 61 साल निवासी गली नं0 03 गौतम डेली नीड्स के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
  • 02. गौतम आहूजा पिता अमरलाल आहूजा उम्र 21 साल निवासी गली नं0 03 गौतम डेली नीड्स के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments