रायपुर । थाना कबीर नगर क्षेत्र के फेस 03 में स्थित एक सूने मकान में चोरी की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी पूर्व में हत्या के प्रयास व यौन अपराध के मामलों में फरार रह चुका है।
एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लल्ला उर्फ आकाश बंदे, सोहेल वर्मा और एक विधि विवादित बालक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।
प्रार्थी अभिषेक शुक्ला अपने ससुराल गए थे, तब 10 जुलाई को पड़ोसी ने उन्हें सूचित किया कि उनके मकान में चोरी हो गई है। ताला टूटा पाया गया और आलमारी से सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य कीमती सामान गायब थे।
घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर लल्ला उर्फ आकाश बंदे की पहचान की गई। पूछताछ में उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की।
जप्त सामग्री की सूची
- सोने के जेवरात: लगभग 59 ग्राम
- चांदी के जेवरात: लगभग 1 किलोग्राम
- नगदी: ₹7,500
- हाथ घड़ी व स्प्लेण्डर बाइक (CG/04/PN/8497)
- कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹7,50,000/- आंकी गई है।
लल्ला उर्फ आकाश बंदे के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, चोरी और एक यौन अपराध का मामला दर्ज है। वह कई मामलों में लंबे समय से फरार था। साजा थाना पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना साझा कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल (24 वर्ष) — गुढ़ियारी निवासी
- सोहेल वर्मा जंघेल (19 वर्ष) — प्रेम नगर गुढ़ियारी निवासी
- एक विधि विवादित बालक
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 114/25 के तहत धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।