शादी के जश्न में लगाई सेंध, वैवाहिक समारोह से नगदी-गिफ्ट चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने एंटी क्राइम यूनिट के साथ मिलकर वारदात का किया खुलासा; आरोपी नवीन मानिकपुरी पूर्व में भी जा चुका है जेल

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन में एक वैवाहिक समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चांदी की मूर्ति, बिछिया, नगदी रकम और मोबाइल फोन सहित लगभग 60,000/- का माल बरामद किया गया है।
घटना और पुलिसिया कार्रवाई का विवरण
दिनांक 06 नवंबर 2025 को प्रार्थी नितेश राजपूत ने गुढ़ियारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि मिनीमाता चौक स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन में उनके साले पुष्पेन्द्र गंजीर का वैवाहिक कार्यक्रम था। समारोह के दौरान प्रार्थी की पत्नी ने नगदी रकम, एक मोबाइल फोन और विवाह समारोह में मिले गिफ्ट के लिफाफे वाला पर्स कुर्सी पर रखा था, जिसे रात्रि 10:00 से 11:00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुढ़ियारी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 477/25 धारा 305(ए) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गुढ़ियारी पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और वारदात के तरीके के आधार पर पुराने चोरों की कुंडली खंगालना शुरू किया।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त आरोपी नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी है, जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने नवीन मानिकपुरी को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपने साथी किशन साहू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद किशन साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे से चोरी की गई चांदी की मूर्ति, चांदी की बिछिया, नगदी 14,600/-, एक मोबाइल फोन और पर्स (जुमला कीमती लगभग 60,000/-) जब्त किया गया। इस प्रकरण में अब धारा 3(5) बी.एन.एस. भी जोड़ी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी (उम्र 19 वर्ष), निवासी नर्मदापारा राधाकृष्ण मंदिर के पीछे, थाना गंज रायपुर।
- किशन साहू (उम्र 21 वर्ष), निवासी चूना भट्ठी काली माता मंदिर के पास, थाना गंज रायपुर।



