Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingआपदा राहत में त्वरित कार्यवाही, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने स्वीकृत की...

आपदा राहत में त्वरित कार्यवाही, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने स्वीकृत की 4-4 लाख की मुआवजा राशि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन आपदा और दुर्घटनाओं के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है। आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में जान गंवाने वाले जिले के सात मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बीरगांव निवासी नदीम अंसारी, ग्राम पारागांव, आरंग निवासी मयाबाई, ग्राम मोहदा, तिल्दा निवासी सुनील कुमार साहू, ग्राम कुंदरु, तिल्दा निवासी चिंतु राम साहू एवं ग्राम लखना, तिल्दा निवासी खेमचंद साहू (पानी में डूबने से मृत्यु) तथा दोंदेकला निवासी कमलेश कोशले, (आग में झुलसने से मृत्यु) तथा खरोरा निवासी केजुराम (बिच्छू दंश से मृत्यु) के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने की इस पहल से संकटग्रस्त परिजनों को आर्थिक संबल मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments