रायपुर । राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर चौक में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि के साथ संघर्षरत बालक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा गुढ़ियारी थाने की संयुक्त कार्रवाई के तहत यह सफलता मिली।
घटना 11 जून की है, जब प्रार्थिया मीना रंगारी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने घर से निकली थीं। देर रात घर लौटने पर उन्होंने पाया कि मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर सामान अस्त-व्यस्त मिला और दोनों आलमारियों के लॉक भी तोड़े जा चुके थे। लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी गायब थे।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गुढ़ियारी की टीम को आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध बालक को चिन्हित कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में बालक ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद कर ली है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 299/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी
विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।