Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingसुशासन तिहार 2025ः आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहनाकाड़ी में समाधान शिविर,...

सुशासन तिहार 2025ः आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहनाकाड़ी में समाधान शिविर, विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने सुनी आमजनों की समस्या

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आरंग ब्लॉक के ग्राम बहनाकाड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के आमजनों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।

शिविर में आमजनों का ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जाति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए हितग्राहियों को चेक, ऋण पुस्तिका, स्प्रेयर किट आदि प्रदान किया गया।

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आमजनों की समस्याओं का समाधान शिविर के अंतर्गत निराकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार आम जनता की छोटी बड़ी सभी समस्याओं के लिए संवेदनशील है और इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यशैली की सराहना की।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहर 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तीसरे चरण में निराकरण की कार्यवाही समाधान शिविर के माध्यम से जारी है। प्रशासन गुड गवर्नेंस की आगे बढ़ रहा है।

शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments