गणतंत्र दिवस पर एकात्म परिसर में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष के संग किया ध्वजारोहण
विधायक मिश्रा का आह्वान:संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर करें राष्ट्र निर्माण में योगदान।

रायपुर । देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर रायपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में राष्ट्रभक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने यहाँ गरिमामय समारोह के बीच तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया।
ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान हुआ, जिसमें विधायक पुरंदर मिश्रा सहित उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे अनुशासन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रखरता के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली संविधान के प्रति समर्पण का दिन है। स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के जिन मूल्यों की आधारशिला हमारे महापुरुषों ने रखी थी, उन्हें जन-जन तक पहुँचाना और राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति देना ही हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करें।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान को विश्व का सबसे सशक्त लोकतांत्रिक दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा ही देश की अखंडता का आधार है।
इस भव्य आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गुंजायमान रहा। अंत में सभी ने संविधान की रक्षा और देश की सेवा का सामूहिक संकल्प लिया।



