
रायपुर । रायपुर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई तेज़ी से जारी है। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार टीम प्रहरी द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव में विद्युत तारों पर लटकते फ्लैक्स हटाए गए, जबकि रामनगर बाजार, जीई रोड, एम्स हॉस्पिटल टाटीबंध मुख्य मार्ग, समता कॉलोनी मुख्य मार्ग और तेलीबाँधा एक्सप्रेसवे को अवैध कब्जों से मुक्त किया गया।
नगर निगम अपर आयुक्त पंकज के शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, जोन कमिश्नरों और कार्यपालन अभियंताओं के मार्गदर्शन में नगर निवेश विभाग ने यातायात पुलिस की उपस्थिति में ठेले, गुमटियां, बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स को हटाकर नागरिकों को सुगम एवं व्यवस्थित यातायात प्रदान किया।
नगर निगम मुख्यालय की नगर निवेश उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न प्रमुख सड़कों पर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान को जारी रखते हुए नागरिकों को निर्बाध और सुविधाजनक यातायात उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।