Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingछत्तीसगढ़ प्रदेश बना अपराध का गढ़,रायपुरा इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास सूटकेस में...

छत्तीसगढ़ प्रदेश बना अपराध का गढ़,रायपुरा इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास सूटकेस में मिली लाश : विकास उपाध्याय

रायपुर । विकास उपाध्याय ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से भारत देश में आपराधिक मामलों की सूची में यूपी बिहार को पीछे छोड़ छत्तीसगढ़ प्रदेश नंबर वन पर आ गया है, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। यहाँ बलात्कार, हत्या, अपहरण, लूट, डकैती और चोरी जैसे वारदात आम हो गए हैं, जिसका सीधा-सीधा ग्राफ जो केवल छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में जनवरी 2024 से वर्तमान की स्थिति तक का आँकड़ा पूरी तरह बयाँ कर रहा है, तो यदि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का ग्राफ निकाला जायेगा तो क्या स्थिति होगी। जिसमें हत्या में 1027, लूट 424, चोरी 7288, बलात्कार 2980, अपहरण 3333 और डकैती में 54 मामले शामिल हैं।

विकास उपाध्याय ने बताया कि आज राजधानी के पश्चिम विधानसभा अंतर्गत रायपुरा इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास सूटकेस के अंदर लाश मिली है और लगातार हत्या, लूट, बलात्कार जैसे संघीन अपराध छत्तीसगढ़ में आम बात हो गई है। डबल इंजन की सरकार जनता को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत देश में सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एडवायजरी से केन्द्र और राज्य की नाकामी को उजागर भी किया है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार अपराधों को छिपाने और राजनीतिक हित साधने में व्यस्त है जबकि अपराध बेलगाम हो चुके हैं और जनता के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जतना की सुरक्षा की जिम्मेदारी डबल इंजन सरकार की है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन्द्र सरकार की नाकामी भी लगातार सामने आ रही है, कानून व्यवस्था को लेकर अमेरिका ने भी एक प्रमाण पत्र भारत देश को दे दिया है कि यहाँ पर किस प्रकार की नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था है और अमेरिका द्वारा यह सवाल उठाना एक वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ सहित भारत देश की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाला दस्तावेज है और उनके द्वारा यह बयान देना भारत देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि आज की ताजा घटना है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकियों की जो स्कैच जारी किये गए थे और जिन आतंकियों का घटना में हाथ होने की बात कही गई थी उसे देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी एनआईए ने झूठला दिया है और एनआईए का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले आतंकी और स्कैच जारी हुए आतंकियों के चेहरे मैच नहीं खा रहे हैं। कुल मिलाकर भारत देश में सरकार नाम की कोई चीज काम कर रही है कि नहीं कर रही है यह समझ से परे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments