छत्तीसगढ़ में कानून नहीं, जंगल राज का बोलबाला : सुशील आनंद शुक्ला
मुख्यमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस का सवाल—कब जागेगी सरकार?

रायपुर । भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाएं बताती है कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है। जशपुर में बगीचा थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा की एक मासूम बच्ची के साथ दूराचार हो गया और पत्थर से कुचलकर हत्या की कोशिश की गयी, रायगढ़ में आदिवासी दंपति को पीट-पीट कर मार डाला गया, सरगुजा में आदिवासी दंपति के घर में घुस कर हत्या कर दिया गया।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का भाई, लोगों के साथ खुलेआम मारपीट कर रहा है। राजधानी में तीन दिन में 45 से अधिक चाकूबाजी की घटनायें हो चुकी है। राजनांदगांव में महापौर का पीए सरेआम लोगों को पीटता है। भिलाई में सरेआम मातर के जुलूस में हत्या हो जाती है। सरकार आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा अपराधी बेलगाम हो गये है। आखिर सरकार क्या कर रही है? सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करने में घबरा क्यों रही है? पिछले 2 साल की भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। आदमी गाजर मूली की तरह काटे जा रहे है, लोगों में भय का माहौल है। दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री पुलिस की अकर्मण्यता पर पूरे तरीके से मौन साधे हुये है। सरकार कब जागेगी?



