जनसेवा के संकल्प के साथ विधायक पुरंदर मिश्रा ने मनाया 67वां जन्मदिन; समर्थकों ने किया रक्तदान
मैं किसी एजेंडे पर नहीं, सिर्फ़ जनता की सेवा के एजेंडे पर काम करता हूँ, विधायक पुत्र सौरभ मिश्रा सहित 100 लोगों ने किया रक्तदान

रायपुर । रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा ने 3 अक्टूबर 2025 को अपना 67वां जन्मदिन पूरी सादगी और जनसेवा के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का बधाई एवं शुभकामना देने के लिए निवास और कार्यालय पर ताँता लगा रहा। सुबह से ही बाजा-गाजा और “जिवेत शरद् शतम्, शतायु हो, दीर्घायु हो” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
रक्तदान शिविर में विधायक पुत्र सहित 100 लोगों ने किया योगदान
जन्मदिन के अवसर को खास बनाते हुए जनसेवा का संदेश दिया गया। गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्री बालाजी रक्त केंद्र द्वारा ज़रूरतमंदों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में विधायक पुत्र सौरभ मिश्रा सहित लगभग 100 समर्थकों ने उत्साहपूर्वक अपना रक्तदान किया।
कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला, पीएम मोदी और सीएम साय का आभार
दिन भर चले शुभकामनाओं के दौर में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने विधायक मिश्रा को बुके, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह जैसे कई प्रकार के उपहार भेंट किए। भाजपा युवा मोर्चा तेलीबांधा मंडल द्वारा विधायक पुरंदर मिश्रा का बजन तौल लड्डू से किया गया, जिसके बाद केक काटकर जन्म उत्सव मनाया गया। वहीं, भाजपा फाफाडीह मंडल के पूर्व महामंत्री अखिलेश पवार और उनकी टीम ने उन्हें जय जगन्नाथ झूला सप्रेम भेंट किया।
इस अवसर पर मीडिया से विशेष चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपनी जन-केंद्रित कार्यशैली को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे इतना प्यार दिया। मैं किसी एजेंडे पर कार्य नहीं करता। मैं सिर्फ़ जनता की बातों को सुनता हूं और उनकी परेशानियों को दूर करने की पूरी कोशिश करता हूं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंच से लेकर पार्लियामेंट तक जीतने का आशीर्वाद दिया। आज उसी कारण इस जगह पर खड़ा हूं। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं, पुरुषों, ग्रामीणों, नक्सल क्षेत्र से लेकर हर तरफ कार्य किए और सभी के साथ खड़े हैं।
बधाई देने वालों में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, अध्यक्ष सलीम राज, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अकबर अली, पीयूष मिश्रा, गुणनिधि मिश्रा, जितेंद्र गंडेचा, संदीप जंघेल, दलविंदर सिंह बेदी, राम प्रजापति, अखिलेश पवार, महेंद्र खोड़ियार, संतोष साहू, प्रमोद साहू, कैलाश बेहरा, महेश ध्रुव, संतोष हियाल, प्रदीप वर्मा तथा समस्त भाजपा प्रदेश, जिला, मंडल के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।



