Monday, December 23, 2024
HomeChhattisgarhनिजात अभियान:माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति नुक्कड नाटक,20स्कूलों के विद्यार्थी...

निजात अभियान:माता सुंदरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति नुक्कड नाटक,20स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल

रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार 21 नवंबर को माता सुंदरी पब्लिक स्कूल (खालसा स्कुल) में निजात अभियान के तहत् नशा मुक्ति के संबंध में नुक्कड नाटक एवं गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.) तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओ को निजात अभियान के उद्देश्य को बताते हुए सभी प्रकार के नशा व अपराध से दूर रह कड़ी मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताएं गये।

कार्यक्रम में अलग-अलग 20 स्कूलों से आए विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर मनमोहक नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई।

उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाले स्कूल

नुक्कड़ नाटक

प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये कॉन्वेंट स्कुल गुढ़ियारी प्रथम, प्रांजल जीनियस स्कुल द्वितीय, बी पी पुजारी आत्मानंद स्कूल एवं शा.उ. मा. विद्यालय कचना तृतीय स्थान

गीत प्रतियोगिता

गीत प्रतियोगिता में सेजस लालपुर प्रथम, सेजस मोहवा बजार द्वितीय, शा.हा.से. स्कुल सेजबहार एवं रायपुर कॉन्वेंट स्कुल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया

जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा मेडल पहनाते हुये ट्रॉफी एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा बच्चों को प्रोजेक्ट में नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान निजात के संबंध में वीडियो दिखाने के साथ ही नशा एवं उससे होने वाले अपराधों से बचने के संबंध में बताते हुये प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ने कहा कि वर्तमान में हमें बेटियों के साथ बेटों को भी सुरक्षित करने की जरूरत है। जिसमें उन्होंने स्वयं को सुरक्षित रखने के महत्पूर्ण बिंदुओं को ध्यान देने हेतु जागरूक किया गया। समाजसेवी बी शैलजा एवं वी बी एस राजकुमार साया फाउंडेशन द्वारा किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर इसकी सूचना पुलिस को तत्काल देने के साथ ही अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दिया गया।

माता सुंदरी पब्लिक स्कुल के चेयरमैन राजवन्ट सिंह गरेवाल एवं प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया गया।

प्रतियोगिता के जज शिक्षिका लक्ष्मी राव, शिक्षक देवेन्द्र मानिकपुरी, समाजसेवी बी शैलजा, श्वेता वी हर्ड फ़ाउंडेशन, नेहा परवीन, डॉ. श्वेता वासनिक, समाजसेवी साहू नया सबेरा फाउंडेशन, समाजसेवी ’संदीप’ यादव लक्ष्य फाउंडेशन एवं समस्त विद्यालयों से शामिल हुये। प्राचार्याे एवं शिक्षकगण को योगदान देने हेतु निजात सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments