रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं बस्तर में हाई अलर्ट है। शाह के दौरे से पहले नक्सली भी अपनी मौजूदगी महसूस करा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नक्सली बस्तर में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।यह बौखलाहट नक्सलियों में अमित शाह के बस्तर आने से है। बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर सिर्फ जवानों के लिए आ रहे हैं।
किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
प्रदेश दौरे के दौरान शाह किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही वह नेताओं की भी कोई राजनीतिक बैठक नहीं लेंगे। शाह एक रात जवानों के साथ बस्तर में ही रुकेंगे। इस दौरान वह एक रात जवानों के कैंप में बिताएंगे। इसके लिए बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शाह के रुकने के लिए बस्तर में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है।
जगदलपुर पहुंचते ही कई लेयरों में मिलेगी सुरक्षा
विशेष विमान से दिल्ली से जगदलपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कई लेयरों में सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके तहत पैरामिलेट्री व स्थानीय पुलिस के जवानों को बाहरी लेयरों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं शाह के सबसे करीब की परत में उनकी अपनी जेड-प्लस सुरक्षा रहेगी, जो उन्हें घेरकर चलती रहेगी। इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों जवानों को तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है।
पैरामिलेट्री जवानों के घेरे में रहेगा पूरा शहर
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर आएंगे। शाह की सुरक्षा के लिए सबसे बाहरी लेयर में पैरामिलेट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। पैरामिलेट्री के जवान पूरे बस्तर सहित रात ठहरने वाले संभावित कैंप को कॉर्डन कर मुस्तैद रहेंगे। शाह के दौरे के दौरान पूरा शहर पैरामिलेट्री जवानों की घेराबंदी में होगा। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर भी हर किसी को आने-जाने से पहले पैरामिलेट्री बलों के जवानों से होकर गुजरना पड़ेगा।