रिंग रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, 150 से अधिक चालान जारी

रायपुर । पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रिंग रोड नंबर 02 के सर्विस रोड पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत टाटीबंध एवं भनपुरी यातायात थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात बाधा एवं दुर्घटनाओं की संभावना
रिंग रोड नंबर 01 एवं 02 पर भारी मालवाहक वाहनों के अनियमित पार्किंग से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में निरीक्षक भुनेश्वर साहू (थाना प्रभारी, टाटीबंध) और निरीक्षक सुनील कुमार (थाना प्रभारी, भनपुरी) ने विशाल पुलिस दल के साथ यह अभियान संचालित किया।
कड़ी चेतावनी एवं कानूनी कार्रवाई
- 150 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
- वाहनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
- पुनः नियम तोड़ने पर बीएनएस की धारा 285 के तहत अपराध दर्ज करने की चेतावनी दी गई।
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना है। पुलिस ने मालवाहक वाहन चालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि वे नो पार्किंग में वाहन खड़ा करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।