Sunday, February 23, 2025
HomeChhattisgarhआईईडी ब्लास्ट में घायल जवान से मिले डिप्टी सीएम शर्मा,शीघ्र स्वास्थ्य लाभ...

आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान से मिले डिप्टी सीएम शर्मा,शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की करी कामना

रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बीती रात IED ब्लास्ट की घटना में 2 STF जवान घायल हो गए।आईईडी ब्लाॅस्ट में घायल आरक्षक गजेन्द्र शाह मंडावी और आरक्षक रामसू मज्जी का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में जारी है। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज घायल जवानों से मिलने पहुंचे।

उन्होंने घायल जवानों से चर्चा कर उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं और उनकी यह वीरता प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायल जवानों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रखने का निर्देश दिया।

 

डिप्टी सीएम ने मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है, आगे भी लड़ाई तेजी से होगी। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की ओर है। हम आने वाले समय में नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारी पहली प्राथमिकता जवानों का स्वास्थ्य है इन जवानों की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा हैं, उन्होंने कहा कि जवानों से बात करके उनकी हिम्मत देखकर इस समस्या के खात्मे का संकल्प और मजबूत हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments