रायपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने दीपक बैरागी, सिमरन अजनारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोलबाजार थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले के तहत की गई है।
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर 2024 से लगातार इंस्टाग्राम आईडी tannyyy_01._ के धारक द्वारा पीड़ित नाबालिग बालिका को अश्लील गालियां दी जा रही थीं और उसके नग्न फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस गंभीर मामले की शिकायत के बाद, गोलबाजार थाना में अपराध क्रमांक 94/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), और पॉक्सो एक्ट की धारा 14, 15 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
विवेचना के दौरान, पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। इंस्टाग्राम आईडी tannyyy_01._ के धारक के संबंध में जानकारी जुटाई गई और उसके मोबाइल नंबरों के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के धार जिले से तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
जब्त किए गए मोबाइल फोन और जोड़ी गई आईटी एक्ट की धारा
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाइल फोन जब्त किए। प्रकरण में धारा 67(ख) आईटी एक्ट भी जोड़ी गई है, जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन से संबंधित है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- दीपक बैरागी पिता स्व. मनोहर लाल बैरागी, उम्र 27 साल, पता मंगला कॉलोनी, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.)।
- सिमरन अजनारे पिता स्व. मनोज अजनारे, उम्र 20 वर्ष, पता कस्थली, थाना मनावर, जिला धार, (म.प्र.)।
- एक विधि से संघर्षरत बालक।