रायपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गामहारीया एवं सीनी सेक्शन में अधोसंरचना कार्य हेतु टीआरटी मशीन के उपयोग के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेने
रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर रद्द रहेंगी:
- टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस (18109/18110)– 21, 24, 28, 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) – 21 मई एवं 04, 11, 18, 25 जून को
- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) – 22 मई एवं 05, 12, 19, 26 जून को
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
कुछ रेलगाड़ियों का संचालन वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा:
- पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) – 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून को व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब
- योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) – 22 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून को व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक
- आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) – 20, 27 मई एवं 03, 10, 17, 24 जून को व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर)
- दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) – 24, 31 मई एवं 07, 14, 21, 28 जून को व्हाया सीनी-कान्ड्रा (टाटानगर छोड़कर)
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को अपडेट रखें और रेलवे द्वारा जारी सूचनाओं पर विशेष ध्यान दें।