4 दिसंबर को लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जाने समय और प्रभाव

0
81

रायपुर । इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी शनिवार को लगने जा रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक ये सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा।

सूर्य ग्रहण का समय सुबह 10.59 बजे से शुरू होकर दोपहर 3.07 बजे तक रहेगा। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। जब अमावस्या सूरज और पृथ्वी के बीच आती है। वह अपनी छाया का सबसे गहरा भाग पृथ्वी पर डालती है।

सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा। भारत में ग्रहण नजर नहीं आएगा। 4 दिसंबर को आकाशीय घटना को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, क्योंकि ये उपछाया ग्रहण है।

सूर्यग्रहण पर जरूर करें ये काम

  •  खाने की बनी हुई चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें। दूध में भी तुलसी डालना न भूलें। तुलसी के पत्ते ग्रहण के समय निकलनेवाली हानिकारक तरंगों से भोजन को दूषित नहीं होने देते।
  •  आजकल घरों में पीने का पानी भी भरकर रखा जाता है। ऐसे में पीने के पानी में धुलकर साफ किए हुए तुलसी के पत्ते और कुछ बूंदें गंगाजल की मिला दें। इससे यह दूषित नहीं होगा।
  •  सनातन धर्म में कई कार्यों को सूतक काल के दौरान करने की मनाही है। इस समय में खाना नहीं खाना चाहिए।
  •  ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में झाडू़ लगाकर गंगाजल का छिड़काव करें।
  •  भगवान के मंदिर को गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें और धूप-दीप कर उन्हें भोग अवश्य लगाएं।
  •  सूर्यग्रहण के साथ-साथ आज शनि अमावस्या भी है इसलिए दान-पुण्य और पूजन करना शुभ रहेगा।

सूर्य ग्रहण पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  •  ग्रहण के दौरा भोजन नहीं करना चाहिए।
  •  ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए।
  •  ग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान करना चाहिए या नाम का जाप करना चाहिए।
  •  अगले दिन आराम से स्नान-दान कर सकते हैं। इस बार कुछ नियमों का पालन न कर पाएं तो चिंता की बात नहीं है।
  •  ग्रहण के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए।
Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472