Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingपहलगाम आतंकी हमला:दिनेश मीरानिया सहित निर्दोश पर्यटकों को रायपुर के व्यापारियो ने...

पहलगाम आतंकी हमला:दिनेश मीरानिया सहित निर्दोश पर्यटकों को रायपुर के व्यापारियो ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर । देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मीरानिया सहित निर्दोश पर्यटकों को छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि हमारे रायपुर के व्यापारी दिनेश मीरानिया सहित निर्दोश पर्यटकों को छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आगे बताया कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया। यह हमला न सिर्फ मानवीय त्रासदी है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और वैश्विक समर्थन का भी इम्तहान है।

पारवानी एवं दोषी ने बताया कि पहलगाम के आंतकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को हैं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे जवान इस हमले में मारे गये बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आंतकियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी अमर पारवानी, जितेन्द्र दोषी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, सुभाष अगवाल, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा, राम मंधान, कन्हैया गुप्ता, मोतीलाल सचदेव, महेन्द्र बागरोडिया, नरेश कुमार पाटनी, जयराम कुकरेजा, दिनेश पटेल, राकेश कुमार अग्रवाल, कान्ति पटेल, दीपक कुकरेजा, नागेन्द्र कुमार तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, शंकर बजाज, टी.श्रीनिवास रेडडी, प्रशांत गुप्ता, राजेश बिहानी, नरेश माखीजा,दर्शन निहाल, गोविन्द निहाल,नरेन्द्र हरचंदानी, परविन्द्रर सिंह रतनदीप सिंह, विक्रांत राठौर,दीपक विधानी, भरत भूषण गुप्ता,बी.एस. परिहार,अमित गुप्ता, सुयश गुप्ता, भास्कर साहू,जयेश पटेल, जवाहर लाल थौरानी, अमरीक सिंह, सुशील लालवानी, शैलेन्द्र शुक्ला, अजय हबलानी, अविनाश माखीजा, हिमांशु वर्मा, गुरूमीत सिंह, अमर परचानी, आनन्द परचानी, योगेष भानुषाली, मुकेष झा एवं खोखन कुण्डु मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments