तिल्दा नेवरा ब्लॉक के बुडेरा ग्राम में ‘भू-माफिया’ का आतंक, सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और कब्जा जारी
सरकारी संपत्ति की खुली लूट: तिल्दा नेवरा के बुडेरा में करोड़ों की जमीन हड़पी गई

 
तिल्दा नेवरा/बुडेरा । राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा ब्लॉक क्षेत्र के बुडेरा ग्राम में भू-माफियाओं (Land Mafia) का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर बेच रहे हैं। यह गंभीर मामला तब सामने आया है जब क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों और यहां तक कि स्थानीय सरपंच को भी इसकी पूरी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहे हैं।
8 से 10 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग का ‘खेल’
बुडेरा ग्राम की लगभग 8 से 10 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर उसे बेचा जा चुका है। यह सरकारी संपत्ति की खुली लूट का मामला है। जमीन का खेला लगातार चल रहा है।
चंदू देवांगन का मनमाना निर्माण
इसी क्रम में, एक व्यक्ति चंदू देवांगन पर गंभीर आरोप है कि उसने शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कार्य जारी रखा है, जबकि उसके खिलाफ ‘स्टे’ (रोक) का आदेश जारी हो चुका है। इतना ही नहीं, वह वहां एक दुकान खोलकर स्टील-एल्यूमीनियम का व्यवसाय भी चला रहा है।

तहसीलदार को जानकारी, पर शिकायत का इंतजार
इस पूरे मामले की जानकारी खरोरा के तहसीलदार, चंद्रप्रकाश मांडवी को भी है। तहसीलदार ने स्वीकार किया है कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है कि शासकीय भूमि पर बड़े पैमाने पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।
तहसीलदार चंद्रप्रकाश मंडोई ने कहा कि अभी तक इस बारे में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है, पर मुझे पूरी जानकारी है कि शासकीय भूमि पर लोगों ने कब्जा किया है। इसके लिए बेदखली का आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।
तहसीलदार ने यह भी बताया कि गांव के सरपंच को भी इस अवैध कब्जे की पूरी जानकारी है, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है।
सरपंच ने कार्रवाई से किया इनकार: ‘दुश्मनी नहीं ले सकता’
जब बुडेरा गांव के सरपंच भरत राजा साहू से इस गंभीर विषय पर बात की गई, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। सरपंच ने कहा कि वह शिकायत दर्ज कराकर गांव वालों से दुश्मनी मोल नहीं ले सकते।
सरपंच भरत राजा साहू ने कहा कि मैं शिकायत करके गांव वालों से दुश्मनी नहीं ले सकता। साथ ही, यहां इतने लोगों ने बेजा कब्जा किया है कि किस-किस की शिकायत करूंगा।
सरपंच का यह बयान, सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।
दोंदेखुर्द सरपंच अशोक साहू पर भी अवैध खनन का आरोप
ग्रामीणों ने एक और चौंकाने वाली जानकारी दी है कि बुडेरा ग्राम में दोंदेखुर्द गांव के सरपंच अशोक साहू का भी एक मामला चल रहा है, जो पूरा अवैध खनन से संबंधित है। जहां पर क्रेशर से काम चल रहा है ।

मंत्री को आवेदन, कार्रवाई का आश्वासन
बुडेरा गांव के कुछ जागरूक लोगों ने भू-माफियाओं के इस आतंक के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गुरु खुशवंत सिंह साहेब को लिखित आवेदन भी दिया है। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर उचित और सही कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
अब सबकी निगाहें सरकार पर
सरकारी जमीनों पर हो रहे इस संगठित और बड़े पैमाने के अवैध कब्जे पर प्रशासन की निष्क्रियता गंभीर सवाल खड़े करती है। तहसीलदार द्वारा बेदखली के आदेश जारी करने की बात कही गई है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मिलीभगत की आशंका के बीच, यह देखना होगा कि मंत्री के आश्वासन के बाद सरकार इन भू-माफियाओं पर कड़ी और त्वरित कार्यवाही करती है, या यह मामला भी पिछली शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
 

 
						


