रायपुर । रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ़्तारी हुई, जिससे आमजन के बीच राहत की भावना व्याप्त है।
देवपुरी निवासी प्रफुल्ल बंजारी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू से हुई, जिसने उसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ₹2 लाख में सौदा तय किया। बाद में आरोपी ने प्रफुल्ल से किश्तों में ₹5.10 लाख की रकम वसूली, लेकिन आवास न दिलाकर पैसा हड़प लिया।
ठगी केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रही। प्रफुल्ल के तीन अन्य परिचितों से भी आरोपी ने ₹21.81 लाख की धोखाधड़ी की। इस गंभीर वित्तीय अपराध के चलते थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 420 के तहत अपराध क्रमांक 135/25 दर्ज किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों को त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और गहन पूछताछ के बाद एन. जिल्लैया ने अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसमें उसके सहयोगी शेख अशरफ की संलिप्तता भी सामने आई।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से मामले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस अब आगे की पूछताछ एवं कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी
- एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू (उम्र 34 वर्ष) निवासी शास्त्री मार्केट, राजीव नगर, थाना गोलबाजार
- शेख अशरफ (उम्र 32 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 60, ब्रिज नगर, थाना टिकरापारा