जिस विधानसभा भवन, ट्राईवल म्यूजियम का मोदी ने लोकार्पण किया उसे कांग्रेस सरकार ने बनाया : सुशील आनंद शुक्ला
कांग्रेस सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री के योगदान का उल्लेख न करना भाजपा सरकार की बदनीयती

रायपुर । नये रायपुर में छत्तीसगढ़ के जिस विधानसभा भवन और ट्राईवल म्यूजियम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बनाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नये विधानसभा भवन बनाने की परिकल्पना किया और उसका भूमि पूजन किया तथा निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर द्रुतगति से निर्माण कार्य शुरू करवाया तथा कांग्रेस सरकार ने यह भी लक्ष्य निर्धारित किया था कि दो वर्ष में राज्य की विधानसभा नये भवन में स्थानांतरित हो जायेगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नये विधानसभा भवन को बनाने का एकतरफा श्रेय लेने वाले भाजपा और रमन सिंह की राज्य में 2003 से 2018 तक 15 वर्ष तक सरकार थी। 15 सालों में भाजपा ने कभी नये विधानसभा भवन बनाने की जरूरत नहीं समझी। कांग्रेस की पहली सरकार ने जिस जल संसाधन भवन में 2000 में विधानसभा का संचालित करवाया उसी में आज तक विधानसभा चली। कांग्रेस की दूरदर्शिता का परिणाम नया विधानसभा भवन है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नया विधानसभा भवन के साथ नया रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का निवास, राजभवन भी कांग्रेस सरकार ने बनाया तथा उसको पूरा भी किया। भाजपाई मुख्यमंत्री और मंत्री तो केवल वहां पर पूजा पाठ कर रहना शुरू किये। आज भी आधे मंत्री नया रायपुर में बंगला आवंटित होने के बाद शिफ्ट नहीं हुए। कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में बसाहट को बढ़ाने के उद्देश्य से विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्री निवास नवा रायपुर में बनाना शुरू करवाये थे।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी ने जिस ट्राईवल म्यूजियम का उद्घाटन किया जो देश का पहला ट्राईवल म्यूजियम बताया जा रहा है उसे भी बनाने के लिए शिलान्यास 6 साल पहले कांग्रेस सरकार ने किया था तथा तेजी से निर्माण कार्य शुरू करवाया था। इस म्यूजियम को बनाने का उद्देश्य राज्य की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को सहेज कर देश दुनिया के सामने लाना था।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नये विधानसभा, ट्राईवल म्यूजियम एवं अन्य प्रतिष्ठानों के लोकार्पण में कांग्रेस सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री के योगदान का उल्लेख न करना भाजपा सरकार की बदनीयती को प्रदर्शित करता है। भाजपा सरकार ने भले ही छुपाने की कोशिश किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता इस तथ्य को भली भांति जानती है।



