रायपुर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर ओवर ब्रिज के समीप एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्रेयांश सोनी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 1 जून 2025 को अपने भाई और भाभी के साथ बलेनो कार से बर्गर किंग रेस्टोरेंट गया था। लौटते समय ओवर ब्रिज के मोड़ पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस पर जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चाकू से प्रियांशु सोनी के पैर पर वार कर दिया। इसके अलावा, किसी वस्तु से उसके सिर पर भी हमला किया और वहां से फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 257/25 धारा 296, 118(1), 351(2), 119, 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना की जांच शुरू की। पीड़ित और उसके परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई। इसके अलावा, घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज की पड़ताल कर संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए गए।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा दोपहिया वाहन (क्रमांक CG 04 CW 1827) जब्त किया गया। तीनों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना गंज से निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार: तीन विधि के साथ संघर्षरत बालक।