Wednesday, December 4, 2024
HomeBig BreakingVideo:महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी की हेड मास्टर ने की पिटाई,हेड मास्टर के...

Video:महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी की हेड मास्टर ने की पिटाई,हेड मास्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर में महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। गोपनीय चरित्रावली (सीआर) मार्किंग करने को लेकर एक स्कूल के प्रधानपाठक राजन बघेल ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले की शिकायत हुई ।

आरोपी को थाने से मिली जमानत

बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के विरुद्ध धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे अरेस्‍ट (Raipur BEO Officer Assault) भी कर लिया है। आरोपी पर जो अपराध पंजीवद्ध किया गया था, वह अपराध जमानतीय है। इसी के चलते आरोपी को थाने से जमानत मिली है।

मामला इस प्रकार

अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। सोमवार सुबह 12.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा।वह अपने सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के पास पहुंचे थे। जहां सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक में विवाद हो गया। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था।सीआऱ में ‘ख’ को सुधारकर ‘क’ करना चाहता था।बाबू यादुराम साहू ने कार्रवाई के लिए बीईओ के सामने पेश किया। राजन बघेल को सीआर में ‘ख’ दे दिया गया था। इसे सुधार कर ‘क’ करने के लिए बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था।बीईओ धनेश्वरी साहू ने बताया कि ऐसा करने से मना करने पर उसने वह फाइल उनके चेहरे में मार दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपित का गुस्सा शांत नहीं हुआ।उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने महिला बीईओ का गला दबा दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा। चिकित्सा रिपोर्ट में बीईओ के गले में चोट बताई गई है ।

ज्ञात हो कि अभनपुर विकासखंड में महिला बीईओ पदस्थ हैं।सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। महिला अफसर की शिकायत पर प्रधान पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।आरोपित राजन बघेल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments