रायपुर । केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आयेंगे। शाम साढ़े पांच बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर उनका आगमन होगा।
इसके बाद यहां से चर्चा करने के बाद कोरबा के लिये रवाना हो जायेंगे। कोरबा में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 30 नवंबर को शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को रेल राज्य मंत्री का रायपुर आना था पर किसी कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। इसके बाद आज का शेड्यूल किया गया है। इससे पहले 26 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी बैष्णव का दौरा भी रद्द हो गया था।
बताया जाता है कि सोमन्ना जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करेंगे। वहीं ट्रायल सेक्शन समेत कई कार्यक्रमों का अवलोकन भी करेंगे। हिगग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।