Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingउत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास जयन्ती , उत्तर विधायक पुरंदर...

उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास जयन्ती , उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया सादर नमन

रायपुर । आज ‘उत्कल गौरव’ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास जी की 177वीं जयंती के अवसर पर महिला पुलिस थाना के सामने मधुसूदन दास जी की मूर्ति पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने माल्यार्पण अर्पित कर सादर नमन किया।

Odia Dictionary

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा आज उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती है।उन्होने ही सबसे पहले ‘स्वतंत्र ओड़िशा’ की संकल्पना की थी। वे ‘मधुबाबु’ नाम से सर्वत्र जाने जाते थे। वह ओडिशा के गौरव थे और उन्होंने ओडिशा राज्य के औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक मिश्रा ने बताया कि मधुसूदन दास जी का भाषा संरक्षण में अद्वितीय योगदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत है। हम सब उनके आभारी हैं। उनका योगदान सीमाओं से परे है।

पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर महापौर मीनल चौबे ने उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास का समस्त राजधानी वासियों की ओर से जयन्ती पर मूर्ति स्थल में सादर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि संतोष संजना हियाल सहित बड़ी संख्या में नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments