रायपुर । आज ‘उत्कल गौरव’ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास जी की 177वीं जयंती के अवसर पर महिला पुलिस थाना के सामने मधुसूदन दास जी की मूर्ति पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने माल्यार्पण अर्पित कर सादर नमन किया।

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा आज उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती है।उन्होने ही सबसे पहले ‘स्वतंत्र ओड़िशा’ की संकल्पना की थी। वे ‘मधुबाबु’ नाम से सर्वत्र जाने जाते थे। वह ओडिशा के गौरव थे और उन्होंने ओडिशा राज्य के औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक मिश्रा ने बताया कि मधुसूदन दास जी का भाषा संरक्षण में अद्वितीय योगदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत है। हम सब उनके आभारी हैं। उनका योगदान सीमाओं से परे है।
पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर महापौर मीनल चौबे ने उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास का समस्त राजधानी वासियों की ओर से जयन्ती पर मूर्ति स्थल में सादर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि संतोष संजना हियाल सहित बड़ी संख्या में नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजन उपस्थित रहे।